भारत में अब 3 मई तक लॉकडाउन, 20 अप्रैल से कुछ इलाकों में सशर्त छूट

 देशभर में 21 दिन से जारी लॉकडाउन 19 दिन और बढ़ा दिया गया है। यानी 3 मई तक। चर्चा तो 30 अप्रैल तक की थी, लेकिन इसे तीन दिन और बढ़ाया गया है। वजह ये हो सकती है कि 1 मई को मजदूर दिवस की छुट्टी, 2 और 3 को शनिवार-रविवार। ऐसे में बेहतर माना गया कि तीन दिन और सही। हां, एक बात जरूर कि 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों में थोड़ी छूट दी जाएगी। ये छूट वहां मिलेगी, जहां कोरोना नहीं फैलेगा। कल यानी बुधवार को एक गाइडलाइन भी जारी होगी। लेकिन ये अभी से बता दिया गया है कि इसमें जरा भी गड़बड़ी हुई और कोरोना ने आहट दी तो सभी छूट खत्म। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को ये सब घोषणाएं कीं। 26 दिन में कोरोना पर यह उनका चौथा संबोधन था। 


 लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ेगा, गाइडलाइन कल जारी होगी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है कि लॉकडाउन को अब 3 मई तक बढ़ाना पड़ेगा। कल इस बारे में सरकार की तरफ से विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं।’’