इंदौर में आज कोरोना के 49 नए केस

 देश में कोरोनावायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में मंगलवार को 49 नए केस सामने आए। जिले में इस महामारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 411 तक पहुंच गई। अब तक 35 लोग इस बीमारी से जान गवां चुके हैं। शहर के साथ ही यह संक्रमण अब महू तक पहुंच गया है। सुबह आई रिपोर्ट में महू के छह लोग संक्रमित पाए गए। इनमें चार जमाती और दो अन्य में एक पुलिस अधिकारी की पत्नी और उनका नौकर है। जमातियों में 3 टीन गली मस्जिद और एक किरवानी मोहल्ला मस्जिद में था। इन्हें रेड जोन अस्पताल इंदौर भेजा गया। दोनों मस्जिद और पूरे मोहल्ले को सील कर दिया गया है। 20 से ज्यादा लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। सांवेर में भी एक मेडिकल स्टोर संचालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके परिवार को क्वारैंटाइन कर क्षेत्र को सील कर दिया गया है